AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, 1 सितंबर को होनी है NORCET परीक्षा
AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट NORCET का एडमिट कार्ड बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.
AIIMS Nursing Officer Admit Card 2020: आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS), 01 सितम्बर 2020 को आयोजित होने वाली नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. NORCET की इस परीक्षा का आयोजन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के जरिए आयोजित किया जाएगा. एम्स 01 सितम्बर 2020 को आयोजित होने वाली NORCET की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जल्द ही जारी कर सकता है. इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जो नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा के लिए अपना आवेदन किए हैं वे अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के लिए एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट नजर बनाए रखें.
यह था नोटिफिकेशन:
आपकी याद को ताजा करने के लिए बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने 05 अगस्त 2020 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के जरिए देश के 15 एम्स संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 3803 पदों पर भर्ती किया जाना था. इन 3803 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तारीख 18 अगस्त 2020 तय की गयी थी. इन पदों पर पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) के माध्यम से किया जाना था जो कि आगामी 01 सितम्बर 2020 को आयोजित की जानी है.
ऐसा है एग्जाम पैटर्न:
01 सितम्बर 2020 को आयोजित होने वाली NORCET परीक्षा में कुल 200 अंकों के 200 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे और इस परीक्षा के लिए कुल 3:00 घंटे की अवधि तय की गयी है. परीक्षा के सभी क्वेश्चन्स MCQ टाइप के होंगे. जिसमें से कुल 200 क्वेश्चन्स में से 180 क्वेश्चन्स सब्जेक्टिव होंगे और बाकी 20 क्वेश्चन्स सामान्य ज्ञान और योग्यता से रिलेटेड पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में माइनस मार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा.
ये है मिनिमम पासिंग मार्क:
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए मिनिमम पासिंग मार्क भी तय किया गया है. जिसके मुताबिक जनरल / ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 50 फीसद, ओबीसी के लिए 45 फीसद और एससी / एसटी अभ्यर्थियों के लिए 40 फीसद मार्क लाना अनिवार्य किया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI