(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIIMS नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड हुए रिलीज़, आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड
AIIMS भोपाल, AIIMS जोधपुर, AIIMS पटना और AIIMS रायपुर के नर्सिंग ऑफिसर 2018 परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ हो गये हैं, आइये जानें विस्तार से
AII India Institute Of Medical Sciences Nursing Officer Admit Card Released: AIIMS दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड दो) 2018 परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर ज़ारी कर दिया है. इस परीक्षा के अंतर्गत ऐम्स भोपाल, ऐम्स जोधपुर, ऐम्स पटना औऱ ऐम्स रायपुर में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चुनाव होने हैं. वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिये वेबसाइट का पता है www.aiimsexam.org. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये जो भी जरूरी जानकारियां मांगी गयी हों, उन्हें सही-सही भरने के बाद इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
परीक्षा संबंधित जानकारियां –
ऐम्स नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम 07 फरवरी 2020 को आयोजित होगा. पेपर तीन घंटे का होगा, जिसका समय है सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक. इस पेपर में कुल 200 आब्जेक्टिव प्रश्न आयेंगे. इन 200 प्रश्नों में से 180 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे और 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान और एप्टीट्यूड के पूछे जायेंगे. ये प्रश्न मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होंगे. हर गलत जवाब पर एक तिहाई अंक कटेंगे यानी निगेटिव मार्किंग है. इसलिये जो उत्तर आता हो, केवल उसे ही चुनें. AIIMS नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 2018 के लिए न्यूनतम योग्यता अंक, यूआर, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 35 प्रतिशत और एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 30 प्रतिशत है.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
सबसे पहले ऐम्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं. होमपेज पर दिए गए “AIIMS, भोपाल, जोधपुर, पटना और रायपुर के लिए नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड - 2018 अपलोड कर दिया गया है, कृपया अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें”
नाम के लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां उम्मीदवारों को अपनी जरूरी जानकारियां डालकर लॉगिन करना है. इसके बाद एम्स स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI