AIIMS Admission 2020: एम्स में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स दिल्ली) में पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां जानें कब है आखिरी तारीख और कितने रुपये आपको फॉर्म फिल करने के लिए देने होंगे.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली में जुलाई 2020 सेशन के लिये पीजी कोर्सेज की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी एम्स की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट का एड्रेस- www.aiimsexams.org है.
कौन-कौन से हैं कोर्स
एमडी, एमएस, एम.सीएच ( 6 वर्ष ), डीएम ( 6 वर्ष ), एमडीएस. इन कोर्सेज में एडमीशन के लिये आवेदन किये जा सकते हैं. ये आवेदन जुलाई 2020 सेशन के लिये हैं.
फीस
सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को आवेदन करने के लिये 1500 रुपये फीस देनी होगी जबकि आरक्षित वर्ग को (एससी, एसटी, ओबीसी) अप्लीकेशन फीस के रूप में 1200 रुपये देने होंगे.
कौन कर सकते हैं आवेदन
एमडी और एमएस कोर्स में आवेदन के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने मेडिकल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री ली हो. वहीं एमडी कोर्स के लिये आवश्यक है कि डेंटल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री उम्मीदवार के पास हो.
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज की ऑफिसियल वेबसाइट यानी www.aiimsexams.org पर जायें और होमपेज पर ऐकडेमिक कोर्सेज नाम के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद ऊपर दिये सभी कोर्सेज के नाम से एक लिंक खुलेगा, उस पर जायें और अप्लीकेशन भर दें. याद रखें यह प्रक्रिया वही कर पाएंगे जिनके पास रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड होगा. इनके बिना आप लॉग इन नहीं कर सकते. फीस पे करने के बाद अप्लीकेशन सबमिट कर दें और जैसा की हमेशा बताया जाता है भविष्य के लिये आवेदन की हार्ड कॉपी का प्रिंट जरूर ले लें.
महत्वपूर्ण तिथियां
जैसा की नोटिस में बताया गया है, इन कोर्सेज के लिये एग्जाम 3 मई 2020 को होगा और इसका परिणाम 8 मई 2020 को आयेगा. बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 दिसंबर 2019 से आरंभ हो चुकी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI