कोरोना की वजह से स्थगित हुआ AIIMS PG एंट्रेंस एग्जाम 2020
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (ऐम्स) ने जुलाई सेशन के लिये होने वाले पीजी इंट्रेंस एग्जामिनेशन को कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल स्थागित कर दिया है.नई तारीखों की सूचना जल्द दी जायेगी.
AIIMS PG Entrance Exam 2020 Postponed Due To Corona: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने जुलाई 2020 सेशन के लिये होने वाली पीजी इंट्रेंस परीक्षा को टाल दिया है. देश के वर्तमान माहौल को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा ऐम्स के 2020 के प्रोफेशनल अथवा फाइनल एग्जाम भी आगे बढ़ा दिये गये हैं. पहले ये परीक्षाएं मई के महीने में होने वाली थीं, जो अब नहीं होंगी. सभी कैंडिडेट इस बाबत ऑफिशियल नोटिस ऐम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये लिंक का एड्रेस है www.aiimsexam.org. नोटिस में दी सूचना के अनुसार ऐम्स प्रोफेशनल और फाइनल एग्जाम साथ ही ऐम्स पीजी इंट्रेंस एग्जाम दोनों के ही विषय में आगे की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित की जायेगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय-समय पर ऊपर दी गयी वेबसाइट देखते रहें ताकि उन्हें ताजा अपडेट्स मिलते रहें.
कोविड 19 के कारण लिया गया फैसला –
इन परीक्षाओं को टालने का डिसीजन कोविड 19 के खतरे को देखते हुये लिया गया है. दरअसल इस समय देश की स्थिति विकट है, फिलहाल सबसे अहम कुछ है तो वह है जनता की कोरोना से रक्षा. चूंकि ये एग्जाम बड़ी संख्या में उम्मीदवारों द्वारा दिये जाते हैं, इसलिये भीड़ इकट्ठा होने की संभावना प्रबल होती है. इससे बचने के लिये इन दोनों परीक्षाओं को फिलहाल ऐम्स ने टाल दिया है. ऐम्स पीजी इंट्रेंस एग्जाम जहां 03 मई 2020 को होना था, वहीं प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं भी मई के महीने में ही आयोजित की जानी थी. अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही यह परीक्षाएं करायी जायेंगी. बेहतर होगा उम्मीदवार इस अतिरिक्त समय का प्रयोग अपनी तैयारी और पक्की करने मे कर लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI