रायबरेलीः AIIMS Raebareli Extended Last Date To Apply For Faculty Positions: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, रायबरेली ने एक शॉर्ट नोटिस निकालकर फैकल्टी के विभिन्न 158 पदों पर होने वाले आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है.


दरअसल कोरोना के कारण देश के बदले हालातों को देखते हुये यह डिसीज़न लिया गया है. इस समय देश में लॉकडाउन चल रहा है और कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुये ऐसा अनुमान है कि इसे अभी और बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में कैंडिडेट्स के लिये परीक्षा देना या परीक्षाओं के लिये आवेदन की प्रक्रिया आदि पूरी करना थोड़ा कठिन हो जाता है.


इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये ऐम्स रायबरेली ने फैकल्टी पदों के लिये आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर जैसे विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसीज़ पर पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल थी. अब इसे बढ़ाकर 22 अप्रैल 2020 कर दिया गया है.


अन्य जानकारियां –


ऐम्स रायबरेली में विभिन्न विषयों जैसे बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी, फार्माकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी आदि के तहत कुल 158 भर्तियां निकली हैं, जिनके लिये अब 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिये कैंडिडेटट को ऐम्स रायबरेली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से न आप केवल एप्लीकेशन भर सकते हैं बल्कि इन पदों से संबंधित विभिन्न जानकारी भी विस्तार से पा सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऐम्स रायबरेली का ऑनलाइन एड्रेस है www.aiimsrbl.edu.in. वेबसाइट खोलकर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जायें और बताये गये लिंक पर रजिस्टर करें. सारी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. याद रहे कि इन पदों के लिये वांछित शैक्षिक योग्यता के साथ ही अनुभव भी मांगा गया है. हर पद के लिये अलग अनुभव अनिवार्य है. बेहतर होगा वेबसाइट देखकर आप सभी जानकारियां प्राप्त कर लें. इन पदों पर चयनित होने पर आप पद के अनुसार महीने के एक लाख से सवा दो लाख तक कमा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI