AIIMS Raipur Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू
AIIMS Raipur Recruitment 2021: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर ने 50 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है.इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है.
![AIIMS Raipur Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू AIIMS Raipur Recruitment 2021: Recruitment for 50 Assistant Professor posts, registration process starts from today AIIMS Raipur Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/a8bcb98bcba2687addbcffba9ea430af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIIMS Raipur Recruitment 2021: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर 25 अगस्त 2021 यानी आज से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक साइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 सितंबर 2021 है.
ये रिक्रूटमेंट ड्राइव एम्स रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 खाली पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. आवेदनों का ऑनलाइन पंजीकरण एम्स रायपुर की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से उपलब्ध हो जाएगा.
एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर यहां भेजें
कैंडिडेट्स को नोटिस में दिए गए प्रोसिजर के मुताबिक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और उसका प्रिंटआउट लेना होगा. सभी जरूरी ड़ॉक्यूमेंट्स के साथ एप्लिकेशन फॉर्म को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट या कूरियर के जरिए इस पते -रिक्रूटमेंट सेल, दूसरी मंजिल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग गेट नंबर-5, एम्स रायपुर, जी.ई रोड, टटिबंध, रायपुर (सी.जी) पिन 492099 पर भेजना होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वही एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 800 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि शुल्क केवल ऑनलाइन जमा किया जाना है. पेमेंट का कोई और मोड स्वीकार्य नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Karnataka SSLC Exam 2021: सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)