नई दिल्ली: एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) (एम्स) एमबीबीएस परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि आज शाम 6 बजे के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट aiimsexams.org पर देख सकते हैं. इसके अलावा नतीजे एम्स की वेबसाइट पर भी देखे जा सकेंगे.
आज रिजल्ट आने के बाद जुलाई के पहले हफ्ते से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. इस साल एम्स एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा 26 और 27 मई को दो शिफ्टों में कराई गई थीं. परीक्षा ऑनलाइन हुई थी.
बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को नई दिल्ली समेत पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर के नौ एम्स कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. इन सभी इंस्टिट्यूट्स में करीब 807 सीटें हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI