नई दिल्ली: AIIMS नई दिल्ली ने हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है. नर्सिंग ऑफिसर के 2000 पदों पर ये बहाली एम्स के अलग-अलग कैंपसों में की जाएगी. बहाल किए जाने वाले नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड-2 स्टाफ नर्स कएलाएंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर से ही शुरू हो गए हैं.


आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर अप्लाय करना होगा. वही कैंडिडेट इन पदों के लिए एलिजिबल होंगे जिनकी उम्र 21 से 30 साल के अंदर है. कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन एग्जाम के द्वारा किया जाएगा. परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.


इस एम्स में इतने सीट


एम्स भोपाल- 600


एम्स जोधपुर- 600


एम्स पटना- 500


एम्स रायपुर- 300


वेतनमान-


ये पद 4,600 ग्रेड पे की श्रेणी में आते हैं और चयनित उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 के बीच वेतनमान दिया जाएगा.


आवेदन शुल्क-


जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1500 रुपए और एससी/ एसटी कैंडिडेट्स के लिेए 1200 रुपए का शुल्क रखा गया है.


कौन हैं इन पदों के लिए योग्य-


1. इन पदों पर वही अप्लाय कर सकते हैं जिनके पास बीएससी नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग ऑनर्स की डिग्री हो या फिर बीएससी पोस्ट सर्टिफिकेट हो.


2. डिग्री के अलावा कैंडिडेट्स का इंडियन नर्सिंग काउंसिल में बतौर नर्स या मिडवाइफ रजिस्टर होना जरूरी है.


3. ऊपर लिखित दो योग्यताओं के अलावा कैंडिडेट्स का किसी कम से कम 50 बेड के अस्पताल में 2 साल का अनुभव होना जरूरी है.


यह भी पढ़ें-


खुशखबरी: राजस्थान में 1310 पदों पर निकली बंपर सरकारी नौकरी


चुनावी मौसम में पहले शिव भक्त, फिर राम भक्त और अब देवी भक्त बने राहुल गांधी


देखें वीडियो-




 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI