AIMA MAT 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, वेबसाइट से करें डाउनलोड
AIMA ने MAT 2020 एग्जाम का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है, mat.aima.in से करें डाउनलोड.
AIMA MAT 2020 Admit Card Released: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने एमएटी आईबीटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस सेशन की यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको एआईएमए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है mat.aima.in. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2020, 27 अगस्त से 2 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित किया जाएगा. इस बार की यह परीक्षा कोरोना के कारण रिमोट प्रोक्टोरड इंटरनेट एग्जाम के फॉर्म में होगी. इस बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस तरीके से परीक्षा कराने से कैंडिडेट को मैट परीक्षा के लिए टेस्ट सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बजाय इसके वे अपने घर से ही परीक्षा दे सकते हैं.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी mat.aima.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Download MAT Admit Card.
इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
यहां बताई गई जगह पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
आपकी जानकारी के लिए बता दें मैट परीक्षा मास्टर्स प्रोग्राम जैसे एमबीए और ऐसे ही दूसरे मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में, बी-स्कूल्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. किसी भी डिस्प्लिन में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एआईएमए ने कुछ दिनों पहले मैट 2020 मई सेशन का रिजल्ट घोषित किया था. यह परीक्षा पेन-पेपर और कंप्यूटर बेस्ड दोनों तरीकों से हुई थी लेकिन रिमोट प्रोक्टोरेड मैथ्ड में ही.
IAS Success Story: प्रॉपर स्ट्रेटजी और प्लांड स्टडी से अमोल ने टॉप की UPSC परीक्षा KVS Admission 2020: केवी क्लास 2 से 11 में एडमिशन के लिए सैम्पल रजिस्ट्रेशन फॉर्म हुए उपलब्धEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI