AIMA MAT PBT Admit Card: इस दिन आयोजित होगा मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
AIMA MAT 2022: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर को होना है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
AIMA MAT PBT Admit Card Today: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) कल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (PBT) दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड शाम 04:00 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे. AIMA MAT PBT 2022 परीक्षा रविवार 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरुरी है. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों की परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को कोई खामी मिले तो वह तुरंत सम्पर्क करें. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (AIMA MAT) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों/कॉलेजों में एमबीए और संबद्ध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक वर्ष में चार बार आयोजित होती है. यह परीक्षा फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर माह में आयोजित की जाती है.
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या इसके समकक्ष होनी चाहिए. मैट पेपर बेस्ड टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाती है. उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार किसी भी मोड में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले AIMA MAT की आधिकारिक साइट mat.aima.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI