(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAF AFCAT 2021: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, यहां जानें कैसे करें चेक
IAF AFCAT Result 2021: इंडियन एयर फोर्स ने AFCAT 2 2021 के परिणामों घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन ऑनलाइन टेस्ट (AFCAT 2) 2021 के परिणामों घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदावरों को अपने रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
IAF AFCAT 2021 परीक्षा 28, 29 और 30 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी. गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए भारतीय वायु सेना में 334 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
IAF AFCAT 2021 परिणाम कैसे करें चेक
- सबसे पहले IAF AFCAT की आधिकारिक साइट afcat.cdac.in पर जाएं.
- होम पेज पर IAF AFCAT Result 2021 लिंक पर क्लिक करें
- अपना परिणाम देखने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें
- परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- IAF AFCAT 2021 परिणाम चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
क्वालिफाई कैंडिडेट्स फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देंगे
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. इसके बाद चयनित लोगों को फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच में ग्रुप ए गेजेटेड अधिकारी के तौर पर भर्ती किया जाएगा.
फाइनल रूप से सिलेक्टेड उम्मीदवारों को एक ट्रेनिंग अवधि पूरी करनी होगी. फ्लाइंड एंड टेक्निकल ब्रांच के लिए ट्रेनिंग की अवधि 74 सप्ताह और नॉन टेक्निकल ब्रांचेस के मामले में 52 सप्ताह होगी.
ये भी पढ़ें
JAC Delhi 2021: जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग वेबसाइट 2021 लॉन्च, चेक करें एप्लीकेशन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI