Why Airplane Is White: अधिकतर हवाई जहाज (Airplane Colour) सफेद रंग के होते हैं. हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के मन में भी यह ख्याल आता होगा कि कुछ को छोड़ कर आखिर सभी एयरप्लेन सफेद रंग के होते हैं. दरअसल, इसके पीछे बहुत बड़ी वजहें हैं.
विभिन्न एयरलाइंस एयरक्राफ्ट की ब्रांडिंग, टैगलाइन आदि भले ही अलग-अलग रंगों में करें लेकिन जहाज का बेसिक रंग सफेद की होता है.
- सूर्य की रौशनी: सफेद रंग सूर्य की रौशनी को रिफ्लेक्ट करता है यानी सफेद रंग की चीजों पर सूरज की रौशनी पड़ती है तो सभी किरणें रिफ्लेक्शन (Reflection) की वजह से बाउंस हो जाती है. सनलाइट रिफ्लेक्ट होने से नीले और चमकीले आसमान में भी हवाई जहाज को आसानी से देखा जा सकता है. साथ ही, हवाई जहाज की सतह और अंदर गर्मी नहीं होती. अन्य रंग सूर्य की रौशनी को एब्जॉर्व करते हैं जिससे फ्लाइट के लोगों को असहजता होती.
- बदरंग नहीं होता सफेद: ऊंचाई पर उड़ान भरते वक्त हवाई जहाज का बाहरी हिस्सा कई तरह के वायुमंडलीय हालात से गुजरता है. चूंकि सफेद बदरंग नहीं होता इसलिए हवाई जहाज की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए उसे सफेद रंग से रंगा जाता है.
- डैमेज की पहचान आसान: प्लेन पर हुए सर्फेस डैमेज, क्रैक आदि का पता लगाने में सफेद रंग कारगर है.
- एक्सिडेंट की संभावना कम: फ्लाइट के टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान कई बार चिड़िया हवाई जहाज से टकरा जाती है और दुर्घटना हो जाती है. सफेद रंग कीं वजह से एयरक्राफ्ट की विजिबिलिटी बेहतर होती है. इससे चिड़िया दूर से ही एयरक्राफ्ट का अंदाजा लगाकर हादसे को रोक देती है.
यह भी पढ़ें:
Driving License: अपने DL में करना है एड्रेस चेंज तो फॉलो करें यह स्टेप्स! जानें कितना देना होगा शुल्क
Changes From 1 August 2022: कृपया ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI