(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AISA ने एजुकेशन मिनिस्टर से CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 कैंसिल करने की अपील की
All India Student’s Association ने कोरोना के कारण एजुकेशन मिनिस्टर को पत्र लिखकर सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 कैंसिल करने की मांग रखी है.
AISA Writes To Education Minister: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर सीबीएसई बोर्ड की इस साल की कंपार्टमेंट परीक्षा कैंसिल करने की मांग उठाई है. एआईएसए का कहना है कि वर्तमान माहौल में परीक्षा कराना स्टूडेंट्स की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के बराबर होगा क्योंकि दिन पर दिन कोरोना के केसेस कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं. हालांकि एचआरडी मिनिस्टर पहले भी इस मुद्दे पर साफ कह चुके हैं कि स्थितियां चाहे जैसी हों पर कंपार्टमेंट परीक्षा जरूर कंडक्ट करायी जाएंगी. जैसे-जैसे कंपार्टमेंट परीक्षा नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे स्टूडेंट्स का विरोध और बढ़ रहा है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने अभी क्लास दस और बारह की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख के विषय में कोई घोषणा नहीं की है पर मोटे तौर पर यह साफ कर दिया गया है कि परीक्षाएं सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी.
कई राज्यों ने की परीक्षा कैंसिल –
कोरोना के हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं, ऐसे में बहुत से राज्यों ने अपने यहां की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कैंसिल करके स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स के आधार पर पास कर दिया है जैसे की बिहार. लेकिन सीबीएसई ने साफ किया है कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे. उनका कहना है कि ये परीक्षाएं स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए बहुत जरूरी हैं इसलिए इनका आयोजन होना आवश्यक है. बोर्ड का कहना है कि परीक्षाओं के आयोजन के दौरान सभी सेफ्टी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा लेकिन स्टूडेंट्स किसी भी बात से संतुष्ट नहीं हैं.
इसी बीच एआईएसए ने बहुत से राज्यों के मुख्यमंत्री और यूनियन मिनिस्टर ऑफ एजुकेशन रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर परीक्षा कैंसिल करके ग्रेस मार्क्स देकर स्टूडेंट्स को पास करने का अनुरोध किया है. संगठन का कहना है कि इन हालातों में स्टूडेंट्स फिजिकली और मेंटली परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं. करीब 2.2 लाख स्टूडेंट्स को इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा देनी है जिसका जमकर विरोध हो रहा है.
IAS Success Story: लिमिटेड रिसोर्स और रिपिटेड रिवीजन से शिखा बनीं UPSC टॉपर, जानते हैं उनकी स्ट्रेटजी Odisha Class 12th Commerce Result 2020: ओडिशा क्लास 12 कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषितEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI