All India Sainik School Entrance Exam 2020: देश 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एक्सामिनेशन 2020- 21 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज तारीख 20 अक्टूबर 2020 से शुरू हो गई है. जो स्टूडेंट्स 6वीं या 9वीं कक्षा में प्रवेश चाहते है वे अपने फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in के जरिए ऑनलाइन भेज सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेसी ( NTA) ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021  (AISSEE) 10 जनवरी को आयोजित करेगी.

आयु सीमा: कक्षा 6वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की आयु 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि 9वीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की आयु 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 31 मार्च 2021 को की जायेगी.

शैक्षिक योग्यता: कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय किसी मन्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास होना चाहिए. जबकि 6वीं कक्षा में दाखिले के समय स्टूडेंट्स को 5वीं कक्षा पास होना चाहिए.

नोट: एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लड़कियां केवल छठी कक्षा के लिए ही आवेदन कर सकती हैं. जबकि लड़के 6वीं और 9वीं दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

आवेदन फीस

  • एससी एसटी वर्ग के लिए - 400 रुपये

  • अन्य सभी वर्गों के लिए - 550 रुपये


परीक्षा का माध्यम

जो स्टूडेंट्स कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल होंगें उनके परीक्षा का पेपर अंग्रेजी माध्यम में मुद्रित होगा. तथा जो स्टूडेंट्स 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा देगें उनका पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होगा.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI