AISSEE 2023 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE 2023) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 30 नवंबर 2022 दिन गुरुवार है. वे कैंडिडेट्स जो सैनिक स्कूल के क्लास 6 और 9 में एडमिशन लेना चाहते हों, वे आज के आज आवेदन कर दें. इस प्रवेश परीक्षा के लिए आज शाम को पांच बजे तक अप्लाई किया जा सकता है. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए कैंडिडेट्स को एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aissee.nta.nic.in
परीक्षा तारीख और पैटर्न
एआईएसएसईई 2023 परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाएगा.
क्लास 6 के लिए पेपर 150 मिनट यानी ढ़ाई घंटे का होगा और क्लास 9 के लिए पेपर 180 मिनट यानी तीन घंटे का होगा. परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और ओएमआर शीट पर एग्जाम देना होगा.
क्या है योग्यता
वे कैंडिडेट्स सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए योग्य माने जाएंगे जो हर विषय में 25 प्रतिशत अंक और कुल 40 प्रतिशत अंक ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट में ले आते हैं. हालांकि प्रवेश के लिए एक क्राइटेरिया ये भी है कि कैंडिडेट जो स्कूल चुनता है उसकी मेरिट क्या होती है और उम्मीदवार की मेडिकल फिटनेस की क्या स्थिति है साथ ही उसके पास सही डॉक्यूमेंट्स हैं या नहीं.
एज लिमिट क्या है
क्लास 6 में एडमिशन के लिए कैंडिडेट की आयु 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. क्लास 9 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 13 से 15 साल के बीच होना जरूरी है. दोनों ही क्लास के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2023 से की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस कितनी है
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को, डिफेंस पर्सनल या एक्स सर्विसमैन के वार्ड को और ओबीसी कैंडिडेट्स को (नॉन क्रीमी लेयर) को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये देने होंगे. जबकि एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: दसवीं पास के लिए CISF में निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI