AISSEE 2023 Registration Last Date Today: क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE 2023) के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज यानी 05 दिसंबर 2022 दिन सोमवार है. आज बढ़ी हुई अंतिम तारीख की लास्ट डेट है. बता दें कि एआईएसएसईई परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई थी, आज उसी एक्सटेंडेट लास्ट डेट के तहत आवेदन करने का आखिरी मौका है. वे कैंडिडेट्स जो सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हों, वे इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर दें.


यहां से भरना है फॉर्म


सैनिक स्कूल के क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को ये परीक्षा पास करनी होती है. यहां प्रवेश केवल इसी आधार पर मिलता है. इसलिए जो कैंडिडेट्स इच्छुक हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें एआईएसएसईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – aissee.nta.nic.in परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए करेगी.


इस तारीख को खुलेगी करेक्शन विंडो


एआईएसएसईई परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट भी आज ही है. वहीं इन एप्लीकेशन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 7 दिसंबर को खुलेगी. एप्लीकेशन में करेक्शन 07 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 के बीच किए जा सकेंगे. इस बीच अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स भी रिप्लेस किए जा सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन



  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी aissee.nta.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर AISSEE 2023 एप्लीकेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं, जो डिटेल्स मांगे गए हों, वे सबमिट करें और फॉर्म जमा कर दें.

  • अब डिटेल्स एंटर करें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस का पेमेंट कर दें.

  • अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.


यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी में निकली वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI