AISSEE Answer Key 2023 Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2023) की आंसर की जारी कर सकती है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कल किया गया था. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.


एनटीए की ओर से जारी प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार को एआईएसएसईई 2023 आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. रविवार को देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई. कक्षा 6वीं के लिए AISSEE 2023 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को आंसर की का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 1 मार्च 2023 को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित करेगी. जिन्हें देखने के लिए विद्यार्थियों को आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. 


इस तरह डाउनलोड कर पाएंगे आंसर की



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार गतिविधि टैब के तहत 'AISSEE 2023 - प्रोविजनल आंसर की' पर जाएं.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन संख्या जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद लॉगिन करें और आंसर की डाउनलोड करें.


यह भी पढ़ें-


​​AIIMS Recruitment 2023: AIIMS में निकली फैकल्टी के पद पर भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI