कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
National Security Advisor of India: कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की सैलरी? उन्हें क्या-क्या सुविधा मिलती है, आइए जानते हैं.

जब कभी भी देश की सुरक्षा की बात आती है तो पीएम मोदी के भरोसेमंद नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्हें देश की सुरक्षा नीति के प्रमुख रणनीतिकार और प्रधानमंत्री के सबसे भरोसेमंद सलाहकारों में से एक माना जाता है. अजीत डोभाल न केवल अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में रहते हैं, बल्कि उनकी सैलरी और मिलने वाली सुविधाएं भी आम लोग जानने की इच्छा रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि NSA के पद पर कार्यरत अजीत डोभाल को सरकार की ओर से कितनी सैलरी मिलती है और किन-किन खास सुविधाओं का लाभ उन्हें दिया जाता है.
बेसिक सैलरी कितनी है?
रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर की पोस्ट के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बेसिक सैलरी 1 लाख 37 हजार 500 रुपये प्रति माह है. हालांकि बेसिक सैलरी के अलावा उन्हें कई अन्य भत्ते दिए जाते हैं, जिससे उनकी सैलरी करीब 2 लाख रुपये के आसपास पहुंच जाती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि NSA को यह सैलरी उनके कार्यकाल, अनुभव और सरकार द्वारा तय की गई जिम्मेदारियों के अनुसार दी जाती है. अजीत डोभाल पिछले कई वर्षों से इस पद पर कार्यरत हैं और उन्हें सरकार की नीतिगत योजनाओं और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में विशेष भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी
कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
NSA को सरकार द्वारा कई विशेष और वीवीआईपी स्तर की सुविधाएं भी दी जाती हैं. जिनमें हाई-सिक्योरिटी बंगला, हाई सिक्योरिटी, सरकारी वाहन, विदेश यात्राएं व अन्य तमाम भत्ते और सुविधाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
कौन होते हैं NSA?
NSA देश के राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर प्रधानमंत्री को सलाह देते हैं. इस पद की जिम्मेदारी न केवल आंतरिक सुरक्षा बल्कि विदेश नीति और रक्षा रणनीति को भी प्रभावित करती है. अजीत डोभाल 2014 से इस पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

