AKTU परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी, लॉक डाउन खत्म होने के बाद जारी होगी एग्जाम डेट
एकेटीयू ने सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब परीक्षा फॉर्म 10 मई 2020 तक भरे जाएंगें.
![AKTU परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी, लॉक डाउन खत्म होने के बाद जारी होगी एग्जाम डेट AKTU Application Form last date extended on 10 May AKTU परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी, लॉक डाउन खत्म होने के बाद जारी होगी एग्जाम डेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28164157/EXAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abdul Kalam Technical University Uttar Pradesh (AKTU) Application Form Last Date 2020: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), उत्तर प्रदेश ने लॉक डाउन के कारण छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 2019-20 की सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दिया है. एकेटीयू द्वारा यह निर्णय परीक्षा फॉर्म भरने की समाप्त हो रही अंतिम तिथि के मद्देनजर लिया गया है.
इस सम्बन्ध में दिनांक 29 अप्रैल 2020 को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने ‘एकेटीयू, लखनऊ से सम्बद्ध सभी संस्थानों के निदेशक/प्रधानाचार्यों’ के लिये एक महत्वपूर्ण पत्र जारी किया है.
इस पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में लॉक डाउन के कारण दूरस्थ इलाकों में स्थित उनके कई छात्र इंटरनेट की अनुपलब्धता अथवा किन्हीं अन्य दूसरी टेक्निकल समस्याओं के कारण सम सेमेस्टर 2019-20 की सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. अतः छात्रों को परीक्षा फॉर्म के भरने में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुये एंड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर दिनांक 10 मई 2020 (रविवार) किया जा रहा है.
सम और विषम सेमेस्टर:
वर्तमान समय में अधिकांश पाठ्यक्रम की पढ़ाई और परीक्षा सेमेस्टर के आधार पर हो रही है. इस व्यवस्था में पूरे पाठ्यक्रम को सेमेस्टर के आधार पर विभाजित करके परीक्षा कराई जाती है जिससे छात्रों के ऊपर परीक्षा का तनाव कम हो. इस आधार पर एक वर्ष के पाठ्यक्रम में दो सेमेस्टर कर दिये गये.
इसी प्रकार जैसे –जैसे दो वर्षीय, तीन वर्षीय, चार वर्षीय पाठ्यक्रमों की बात आयी तो उसी हिसाब से सेमेस्टर की संख्या भी बढ़ने लगी. सेमेस्टर की संख्या बढ़ने पर ही सम और विषम सेमेस्टर की बात उत्पन्न हुई. जैसे –प्रत्येक वर्ष की शुरुआत विषम सेमेस्टर से होती है जबकि प्रत्येक वर्ष की समाप्ति सम सेमेस्टर से होती है और इसी सम और विषम आधार पर सेमेस्टर की परीक्षा भी आयोजित की जाने लगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)