डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने फाइनल ईयर के सेमेस्टर को छोड़कर, टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है. एकेटीयू के एक अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन मोड में होने वाली परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी.
सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी
AKTU के एग्जाम कंट्रोलर प्रो अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि, "इस बार सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी. छात्र अपनी सुविधा के स्थान से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, चाहे फिर वह अपने घर, साइबर कैफे या संस्थान परिसर से हो. छात्र लिखने के लिए लैपटॉप, स्मार्टफोन और डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे किसी भी उपकरण का उपयोग कर सकते हैं.
टर्म-एंड परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होंगी
प्रो अनुराग त्रिपाठी ने ये भी बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की टर्म-एंड परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होगी और सितंबर के पहले सप्ताह तक चलेंगी. उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य सभी सेमेस्टर परीक्षाओं टाइमटेबल जारी कर दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल की पूरी जानकारी प्राप्त ले सकते हैं.
छात्र परीक्षाएं आयोजित होने से नाखुश
हालांकि, एकेटीयू के छात्र परीक्षा आयोजित होने से खुश नहीं हैं क्योंकि कई कॉलेजों ने अपना सिलेबस पूरा नहीं किया है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज इस तथ्य के बावजूद ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं कि क्या छात्र उन्हें जो कुछ भी पढ़ाया जा रहा है उसे समझने में सक्षम हैं, इसके अलावा ऑनलाइन कक्षाएं भी नेट कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम की वजह से सुचारू रूप से नहीं चल पाई हैं.
छात्रों का कहना है पहले सिलेबस पूरा कराया जाए
छात्र चाहते हैं कि विश्वविद्यालय पहले सिलेबस पूरा करे और फिर परीक्षा आयोजित करे. कई छात्र ऑनलाइन परीक्षाओं के खिलाफ हैं, लेकिन विश्वविद्यालय ने अपने आदेश में यूपी टेक्निकल एजुकेशन विभाग द्वारा अनिवार्य ऑनलाइन परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें
SBI Clerk Admit Card 2021: SBI क्लर्क परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI