AKTU EXAM 2021: एपीजे टेक्निकल यूनिवर्सिटी का फाइनल सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें कब है परीक्षा
AKTU EXAM 2021: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी यूनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष के सभी विषयों के स्टूडेंट्स के लिए टेंटेटिव एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परीक्षाएं 20 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी. वहीं फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही साथ कैरी-ओवर सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (APJAKTU) ने सोमवार को फाइनल ईयर के सभी विषयों के छात्रों के लिए टेंटेटिव एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परीक्षाएं 20 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी. वहीं फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही साथ कैरी-ओवर सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.
यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी कर दी एग्जाम शेड्यूल जारी करने की सूचना
विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि,”कोरोना महामारी को देखते हुए दिनांक 04.06.2021 को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए रेग्यूलर एवं कैरीओवर सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.”
यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए मॉक टेस्ट कंडक्ट करेगी
गौरतलब है कि छात्रों को नया एग्जाम पैटर्न समझने में मदद करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा मॉक टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा. स्टूडेंट्स को घर से एग्जाम देने की सुविधा दी जाएगी.
टेक्निकल संस्थानों को अगले पांच सप्ताह में सिलेबस पूरा करने के निर्देश
टेक्निकल एवं वोकेशनल एजुकेशन के सेक्रेटरी आलोक कुमार ने बताया कि टेक्निकल संस्थानों को अगले पांच सप्ताह में सिलेबस पूरा करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि, “ हमने अगले 5 सप्ताह में पाठ्यक्रम पूरा करने के संबंध में निदेशक तकनीकी शिक्षा, संयुक्त निदेशक और सभी जिला पॉलिटेक्निक के नोडल प्रिंसिपल के साथ चर्चा की. वीकएंड पर भी क्लासेस लगेंगी अगर जरूरत पड़ी तो शाम को एक्सट्रा क्लासेस ली जाएंगी."
ऑब्जेक्टिव व ऑनलाइन मोड में होंगी परीक्षाएं
उन्होंने ये भी कहा कि, “ सरकार ने जुलाई के तीसरे सप्ताह में टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत सभी स्टूडेंट्स की फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है. अंतिम वर्ष के अलावा, अन्य परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होंगी और ऑब्जेक्टिव व ऑनलाइन मोड में होंगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI