(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AKTU Exam 2020: एकेटीयू ने परीक्षा में समय और प्रश्नों की संख्या दोनों किया कम, पढ़ें डिटेल्स न्यू परीक्षा पैटर्न
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने लॉक डाउन के कारण परीक्षा में प्रश्नों की संख्या और परीक्षा समयावाधि को कम कर दिया है.
AKTU Exam Pattern New Update 2020: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ (एकेटीयू) ने अपने मैनेजमेंट तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर दी है. यह खबर उसने अकादमिक परीक्षाओं को लेकर दी है. अच्छी खबर यह है कि एकेटीयू लॉक डाउन के कारण अकादमिक परीक्षाओं को देने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की समयावधि एवं प्रश्नों की संख्या दोनों को कम करने का निर्णय लिया है.
एकेटीयू परीक्षा तिथि
एकेटीयू ने यह निर्णय अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) की तरफ से जारी किये गए गाइड लाइन को देखते हुए जारी किया है. आपको यहाँ यह भी याद दिला दें कि एआईसीटीई ने भी सभी सम्बद्ध संस्थानों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए एक गाइड लाइन यूजीसी की गाइड लाइन के आधार पर जारी किया था. इस गाइड लाइन में एआईसीटीई ने 01 जुलाई से लेकर 15 जुलाई 2020 के बीच परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्देश दिया था तथा परीक्षा की समयावधि एवं प्रश्नों की संख्या को कम करने का भी सुझाव दिया था.
एकेटीयू परीक्षा गाइड लाइन
एआईसीटीई के इसी गाइड लाइन के आधार पर एकेटीयू से सम्बद्ध प्रदेश के लगभग 750 मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग एवं बीफार्मा कॉलेजों के छात्रों को ये राहत प्रदान किया गया है. इस सम्बन्ध में परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार की तरफ से बताया गया कि भले ही प्रश्नों की संख्या कम कर दी गयी है परन्तु छात्रों को उतना ही अंक प्रदान किया जायेगा.
एकेटीयू परीक्षा पैटर्न 2020
प्रो कुमार ने यह भी बताया कि इंजीनियरिंग का 03 घंटे का क्वेश्चन पेपर 03 पार्ट्स में विभाजित होता है. जिसमें पहले पार्ट में 10 प्रश्न जबकि दूसरे और तीसरे पार्ट में 05 – 05 प्रश्न पूछे जाते हैं. छात्रों को इन 05 – 05 प्रश्नों में से केवल 03 – 03 प्रश्नों के उत्तर देने रहते थे परन्तु जब परीक्षा के समय को घटा कर 02 घंटे का कर दिया गया है तो छात्रों को 05 प्रश्नों में से केवल 02 प्रश्नों के ही उत्तर देनें होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI