AKTU Exam 2020: एकेटीयू में फाइनल ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ चेंज, ये है रिवाइज्ड टाइम टेबल
एकेटीयू ने यूजी और पीजी के फाइनल ईयर एग्जाम का शेड्यूल संशोधित कर दिया है. यहां पर परीक्षा की नई स्कीम को चेक कर सकते हैं.
![AKTU Exam 2020: एकेटीयू में फाइनल ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ चेंज, ये है रिवाइज्ड टाइम टेबल AKTU Final year exam schedule changed check here revised time table AKTU Exam 2020: एकेटीयू में फाइनल ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ चेंज, ये है रिवाइज्ड टाइम टेबल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/21121739/aktu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AKTU Exam 2020: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने लास्ट ईयर की परीक्षा के साथ ही साथ कई अन्य परीक्षाओं के शेड्यूल को चेंज कर नया शेड्यूल जारी किया है. इन परीक्षाओं के शेड्यूल को चेंज करने के मामले में कल दिनांक 14-08-2020 को एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध सभी संस्थानों के निदेशक / प्राचार्य को एक पत्र जारी किया है जिसका पत्रांक संख्या- ए.के.टी.यू./प.नि.का./2020/3996. है.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार के अनुसार चेंज किए गए शेड्यूल को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है. अपनी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स चेंज किए गए शेड्यूल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इन परीक्षाओं के शेड्यूल को किया गया है चेंज- परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार के जरिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध सभी संस्थानों के निदेशक / प्राचार्य को भेजे पत्र के माध्यम से उन्हें यह अवगत कराया गया है कि ‘सत्र 2019-20 के लास्ट ईयर के सम सेमेस्टर के रेगुलर एवं पूर्व के वर्षों में उत्तीर्ण छात्रों के कैरी ओवर विषयों और एमटेक / एमफार्मा / एमआर्च के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं जो 01 सितम्बर 2020 से कराई जानी थीं.
सक्षम स्तर से छात्रों और संस्थानों द्वारा किए गए अनुरोध को स्वीकार करते हुए ये परीक्षाएं अब दिनांक 08 सितम्बर 2020 से ऑफ़-लाइन मोड में आयोजित कराई जाएंगी.’ आपको यह भी बता दें कि इस परीक्षा में करीब 45 हजार छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है. इन परीक्षाओं के लिए करीब 200 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार के मुताबिक परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट सोमवार को जारी कर दी जाएगी. उन्होंनं यह भी बताया है कि यदि किसी संस्थान को परीक्षा केंद्र को लेकर कोई ऑब्जेक्शन होता है तो उसे संशोधन का भी अवसर प्रदान किया जाएगा.
AKTU Final Exam schedule {Revised}के लिए यहां करें क्लिक
थोड़ी जानकारी इनकी भी
- शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी की स्पेशल बैक पेपर की परीक्षा 24 अगस्त से आयोजित की जाएंगी.
- लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एलएलबी थर्ड ईयर के 6th सेमेस्टर और बीए थर्ड ईयर ऑनर्स सहित कई विषयों के एग्जाम शेड्यूल को भी शुक्रवार को जारी कर दिया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)