वहीँ एकेटीयू ने सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि विद्या परिषद् में यह निर्णय लिया गया है कि बीटेक सहित अन्य विषयों का सम सेमेस्टर / फाइनल ईयर की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल नहीं हो पा रहें हैं. उन्हें दोबारा मौका मिलेगा. एकेटीयू अंतिम वर्ष के छात्रों की सम सेमेस्टर परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू हो रही हैं.
एकेटीयू ने फाइनल ईयर की परीक्षा के स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड उनके संस्थान को भेज दिए हैं. अब संस्थान उस एडमिट कार्ड को वेरीफाई करेगा तथा उसके बाद उसे छात्र की लॉगिन में भेज देगा. जहां से वह अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगा.
करीब 300 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी परीक्षा
कोरोना कोविड-19 के चलते एकेटीयू ने उन सभी संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया है जिसमें शिक्षण का कार्य होता था. इससे स्टूडेंट्स उसी संस्थान में परीक्षा दे सकेंगें जहाँ पर वे पढ़ते थे. परीक्षाएं तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी.
एक दिन में ही समाप्त होंगे पेपर
बीटेक लास्ट ईयर की परीक्षा कराने के लिए इस प्रकार की स्कीम बनाई जा रही है कि जिससे एक ही दिन में परीक्षा ख़त्म हो जाय. ऐसा इस प्रकार से किया जाएगा क्योंकि बीटेक लास्ट ईयर में थ्योरी के केवल तीन पेपर ही होते हैं तो यह परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित करा कर एक दिन में ही ख़त्म कर दिया जाएगा. हालांकि बैक पेपर और कैरीओवर परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को अगले दिन आना पड़ेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI