आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश स्टेट प्रवेश परीक्षा का आयोजन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) द्वारा 10 मई 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाना था. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अप्रैल 2020 को जारी किया जाना था. परन्तु परीक्षा स्थगित होने के कारण एडमिट कार्ड को भी जारी करने से अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश स्टेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 6 मार्च 2020 को पूरी हो चुकी है. हालांकि परीक्षा फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2020 है. इस तारीख तक अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते थे. करीब 1.39 लाख उम्मीदवारों ने इस वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा किया था. शुल्क जमा करने कि अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 थी.
उत्तर प्रदेश प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी और प्राइवेट प्रोफेशनल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, इंटीग्रेटेड एमबीए, इंटीग्रेटेड एमसीए समेत अन्य कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है.
उत्तर प्रदेश प्रवेश परीक्षा पैटर्न
यूपीएसईई परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में ड्रॉइंग एप्टीट्यूड टेस्ट के अलावा बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूंछे जाएगें. इस परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद कॉलेजों में अलॉट किया जाएगा.
आपको यह भी बतादें कि इससे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI