AKTU Exams 2019-20: कोविड के कारण परीक्षा न दे पाए स्टूडेंट्स के लिए फिर आयोजित होंगे एग्जाम, जानें विस्तार से
Dr. APJ Abdul Kalam Technical University उन स्टूडेंट्स के लिए फिर से सेमेस्टर एग्जाम कंडक्ट करेगी जो कोविड महामारी के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे.
![AKTU Exams 2019-20: कोविड के कारण परीक्षा न दे पाए स्टूडेंट्स के लिए फिर आयोजित होंगे एग्जाम, जानें विस्तार से AKTU To Conduct Semester Exams 2019-20 Again Due To Covid 19 AKTU Exams 2019-20: कोविड के कारण परीक्षा न दे पाए स्टूडेंट्स के लिए फिर आयोजित होंगे एग्जाम, जानें विस्तार से](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14192238/Exam-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AKTU Semester Exams 2020 To Be Conducted Again: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने उन स्टूडेंट्स के लिए फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया है जो कोविड महामारी के कारण सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं दे पाए थे. एकेडमिक ईयर 2019-20 सेशन की परीक्षा न दे पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी फिर से परीक्षा का आयोजन करेगी.
अब एकेटीयू सेमेस्टर एग्जाम 2019-20 आयोजित होंगे 07 जनवरी 2021 के दिन. पहले, दूसरे और तीसरे साल के स्टूडेंट्स के लिए ये सब-सेमेस्टर एग्जाम फिर से कंडक्ट कराए जाएंगे जो कोविड -19 और उससे बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण बीच में ही रोक दिए गए थे.
यूनिवर्सिटी ने इस बाबत संबंधित स्टाफ को निर्देश भी दे दिये हैं कि वे कोविड गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखते हुए टेंटेटिव एग्जाम सेंटर्स की व्यवस्था करें. इस बात का भी खास ध्यान रखा जाए कि किसी भी स्थिति में कोरोना फैलने न पाए. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाएं और भारत सरकार द्वारा जारी सभी कोविड – 19 सेफ्टी प्रोटोकॉल्स और एसओपीज का पालन किया जाए.
अथॉरिटीज को यह भी कहा गया है कि वे तैयारी को आगे बढ़ाकर उसी हिसाब से स्टूडेंट्स और टीचर्स को इस बारे में इंफॉर्म करें.
जारी होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट –
एक बार सेमेस्टर एग्जाम्स हो जाने के बाद रिजल्ट डिक्लेयर होगा, जिसे इन स्टेप्स को फॉलो करके देखा जा सकता है.
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी result.ietlucknow.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस टैब पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, APJAKTU 2020. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- नया पेज खुलने पर अपना टाइप, सेसन, ईयर/सेमेस्टर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)