UPSEE Counselling dates, seat allotment choice lockingएकेटीयू ने UPSEE (यूपी स्टेट इंट्रेंस एग्जामिनेशन) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर जारी किया गया है. एकेटीयू ने रिजल्ट के साथ काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. काउंसलिंग 19 अक्टूबर 2020 से शुरू की जायेगी. इस बार काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी. स्टूडेंट्स को घर बैठे ही काउंसलिंग में शामिल किया जायेगा. यूपीएसईई काउंसलिंग पांच चरणों में आयोजित होगी. चार चरणों में स्टूडेंट्स को सीट ने मिलने पर पांचवी चरण की विशेष काउंसलिंग करवाई जाएगी. 21 नवंबर तक स्टूडेंट्स कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगें. हालाँकि कक्षाएं कब से चलेगी और ये कक्षाएं ऑनलाइन चलेगी या फिर ऑफलाइन. इस पर सरकार ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है.


स्टूडेंट्स पहले चरण की काउंसलिंग के लिए एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in जाकर अपना रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक करवा सकते हैं. पहले चरण के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगी. ऑनलाइन च्वॉइस लॉकिंग 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच हो सकेगा. पहले चरण का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 26 अक्टूबर को जारी किया जायेगा. स्टूडेंट्स  26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच फीस जमा करके अपनी सीट फिक्स कर सकेंगे.




दूसरे चरण की काउंसलिंग 30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक, तीसरे चरण की काउंसलिंग 9 नवम्बर से 17 नवंबर तक और चौथे चरण की काउंसलिंग  18 नवंबर 26 नवंबर तक कराई जाएगी.  यूपीएसईई के समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि 21 नवम्बर से स्टूडेंट्स संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे.


सीट सीट कन्फर्मेशन के लिए जमा करना होगा शुल्क


प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि सीट कन्फर्मेशन के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 20000 और एससी/एसटी के स्टूडेंट्स के 12000 रुपये शुल्क   तह किया गया है.


सीट आवंटित हो जाने के बाद दाखिला ने लेने वाले स्टूडेंट्स की शुल्क काट ली जाएगी. सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स का 5000 रूपये और अन्य वर्ग के स्टूडेंट्स का  3 हजार रुपये का शुल्क काटा जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI