AMU Admissions 2020: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने ऑटम/ऑड सेमेस्टर के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट 03 अक्टूबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं वो भी बिना लेट फीस दिए. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इस तारीख के बाद भी कैंडिडेट यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उस कंडीशन में उन्हें लेट फीस देनी होगी. लेट फीस के साथ एप्लीकेशन 04 से 09 अक्टूबर 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें यूनिवर्सिटी पहले भी आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा चुकी है. पुराने शेड्यूल में आवेदन की अंतिम तारीख 22 सितंबर थी और लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2020 थी. जिसे बाद में चेंज कर दिया गया. इस प्रकार शेड्यूल को दो बार बदला गया है. इस बदले हुए शेड्यूल का डिटेल्ड नोटिस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया हुआ है, जहां से इसे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है –www.amu.ac.in.
प्रवेश परीक्षा होगी नवंबर में –
यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए डिटेल्स के मुताबिक अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी. अगर तारीख की बात करें तो एंट्रेंस एग्जाम 1 से 10 नवंबर 2020के मध्य आयोजित होंगे. परीक्षा आयोजन के समय यूनिवर्सिटी द्वारा कोविड – 19 के मद्देनजर सभी प्रकार की सावधानियां बरती जाएंगी. इसके अंतर्गत यूजीसी और हेल्थ मिनिस्ट्री दोनों के द्वारा जारी गाइडलाइंस फॉलो की जाएंगी.
जहां एमएमयू में आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है वहीं यूजीसी ने निर्देश दिए हैं कि 30 नवंबर तक सभी खाली सीट्स को भर लिया जाए. इसके साथ ही उनका कहना है कि सभी मेरिट बेस परीक्षाएं अक्टूबर के अंत तक संपन्न करा ली जाएं. पहले यूजीसी की गाइडलाइंस दूसरी थी लेकिन फिर कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए उनमें बदलाव किया गया.
IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव के किसान का बेटा ऐसे बना IAS ऑफिसर
IAS Interview: साक्षात्कार के लिए जाते समय कैसी हो आपकी ड्रेसिंग, जानें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI