Aligarh Muslim University 2020: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने लॉक डाउन को देखते हुए अपने 10 स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई का कार्य आरंभ कर दिया है. एएमयू के इन स्कूलों में  ऑनलाइन पढ़ाई की यह व्यवस्था कक्षा -12 तक के स्टूडेंट्स के लिए तो की गयी है परन्तु अभी इस ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था में कक्षा-1 एवं कक्षा -11 के स्टूडेंट्स को सम्मिलित नहीं किया गया है. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इन स्कूलों के स्टूडेंट्स को एएमयू के तरफ से ई -पाठ्य सामग्री भी भेजी जा रही है. यह ई- पाठ्य सामग्री स्टूडेंट्स के वाट्सएप, मेल आदि पर भेजी जा रही है.


इस ई –पाठ्य सामग्री के द्वारा स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं. ऐसे छात्र –छात्राएं जिनके पास अभी नयी कक्षा की पुस्तकें नहीं हैं उनके लिए पाठ्य पुस्तकों के पाठों को स्कैन करके उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा जिससे छात्रों को पढ़ने में सहूलियत हो. छात्रों की इस ऑनलाइन पढ़ाई या एजुकेशन के बारे में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्कूल शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर प्रो. अफसर अली खां ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 10 विद्यालयों में लगभग 15000 छात्र –छात्राएं पढ़ते हैं.


नए शैक्षिक सत्र के शुरू होने से छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट भी किया जा चुका है.  लॉक डाउन के कारण स्कूलों के बंद होने से इन सभी छात्र –छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही थी. छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए एएमयू द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गयी है. एएमयू स्कूल के लगभग 650 अध्यापक इस ऑनलाइन पढ़ाई में छात्र –छात्राओं का सहयोग कर रहे हैं.


एएमयू स्कूल:


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्कूल में पहली, छठवीं, नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी किये जाते हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्कूल में प्रवेश सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए एएमयू के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI