AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जल्द ही एक नए कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है. यह कोर्स विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग की ओर से शुरू किया जाएगा. कोर्स को लेकर विवि के अधिकारियों का कहना है कि आज के डाटा परिपूर्ण युग में सही डाटा को पहचानना और उसका सही उपयोग करना बेहद अहम है.
जनसंचार विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ पीतबास प्रधान ने बताया कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता में डिजिटल कौशल की आवश्यकता बड़ती जा रही है. जिसके लिए पत्रकारिता से जुड़े छात्र छात्राओं को भी उसके अनुकूल ही बदलने की भी आवश्यकता भी है. इस बदलाव को देखते हुए डिपार्टमेंट की ओर से पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन डिजिटल जर्नलिज्म की शुरुआत की जा रही है. इस कोर्स का उद्देश्य है कि छात्र छात्राओं को डिजिटली कौशल किया जा सके जिसमें मीडिया जगत में चल रहे आधुनिक सॉफ्टवेयर की जानकारी भी दी जाएगी. जिसके तहत वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग और साउंड रिकॉर्डिंग के प्रमुख सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया जाएगा.
1 साल की होगी अवधि
डॉ पीतबास प्रधान ने बताया कि जनसंचार विभाग इस कोर्स को संचालित करेगा. इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष होगी जिसको 2 सेमेस्टर में पूरा किया जाएगा. दाखिले के लिए कुल 30 सीटें होंगी. जिसके लिए विभाग की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कोर्स में कोई भी ग्रेजुएट छात्र-छात्रा दाखिला ले सकता है. कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद करा दी गई है. इससे पहले विभाग की ओर से मॉस कम्युनिकेशन में पीएचडी, एमए (मास कम्युनिकेशन), पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन व पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स संचालित किए जा रह थे. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित है. यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है.
यह भी पढ़ें- अब बच्चे करेंगे 'जादुई पिटारा' से पढ़ाई, जानें क्या है इसकी खासियत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI