RMPSU की नई बिल्डिंग में नए सत्र से होगी 26 कोर्सेज की पढ़ाई, सीएम योगी जल्द करेंगे लोकार्पण
अलीगढ़ में अब एक केंद्रीय और दो राजकीय विश्वविद्यालय हैं. खैर रोड पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है, जिसमें नए सत्र से 26 कोर्सेज की पढ़ाई शुरू होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान अलीगढ़ में एक और विश्वविद्यालय देने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब अलीगढ़ को जमीनी पटल पर वह विश्वविद्यालय मिल चुका है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे, जो लाखों छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए तैयार हो चुका है. इसका लोकार्पण सीएम योगी जल्द ही करेंगे. राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय का इतिहास से भी कनेक्शन है. दरअसल, राजा महेंद्र प्रताप ने स्वतंत्रता सेनानी के रूप में देश के लिए काफी ऐसे काम किए थे, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने उनके नाम पर विश्वविद्यालय खोलने का ऐलान किया था.
26 नए कोर्सेज की होगी शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, इस विश्वविद्यालय में तमाम ऐसे कोर्सेज को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आसपास के जिलों के छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही, उनका भविष्य उज्ज्वल होगा. बता दें कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. नए सत्र से यहां 26 कोर्सेज की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. कुलपति ने बताया कि इस सत्र से नई बिल्डिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ग्रेजुएशन के भी 26 पाठ्यक्रम शुरू करने की प्लानिंग है.
जामिया उर्दू की जगह मिला नया विकल्प
गौरतलब है कि अलीगढ़ जिला अब शिक्षा का हब बनता जा रहा है. यहां अब एक केंद्रीय और दो राजकीय विश्वविद्यालय हैं. खैर रोड पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है, जिसमें नए सत्र से 26 कोर्सेज की पढ़ाई शुरू होगी. अभी इन सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई मेडिकल रोड स्थित जामिया उर्दू में हो रही है.
प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय का शिलान्यास 2021 में किया था. हालांकि, इससे पहले सीएम योगी ने सितंबर 2019 में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम एक राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की थी. इसके बाद राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में वर्ष 2023 में आठ पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हुई थी और 2024 में 18 कोर्सेज की शुरुआत हो गई.
कुलपति ने दी यह जानकारी
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हमें 43 विभागों की अनुमति तीन साल पहले मिल चुकी है. जैसे-जैसे हमारा कैंपस बनता चला जाएगा, उसके बाद नए विभाग और नए-नए कोर्सेज शामिल किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी के बनने से चार जिलों अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा के छात्रों को फायदा हो रहा है. इन चारों जिलों के 382 डिग्री कॉलेज को इसी यूनिवर्सिटी से मान्यता दी गई है. इस वित्तीय वर्ष में 15 डिग्री कॉलेज ने मान्यता के लिए अप्लाई किया था, जिनमें सात डिग्री कॉलेजों को एनओसी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: देश के सबसे पुराने केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला कैसे लें? बेहद कम है फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

