पटना: IIT-JEE एडवांस्ड में आनंद कुमार के सुपर- 30 का जलवा इस साल भी कायम रहा. पटना सेंटर से 30 में से 30 और जोधपुर सेंटर से 30 में से 29 स्टूडेंट्स ने IIT-JEE एडवांस्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की है. देशभर के IIT में दाखिले के लिए JEE एडवांस्ड (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) का रिजल्ट आज ही घोषित किया गया है.


पटना स्थित सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि इस साल 30 में से 30 स्टूडेंट्स को सफल मिली है. आनंद ने कहा कि वे पिछले 15 सालों में 350 स्टूडेंट्स को पढ़ा चुके हैं जिनमें से 346 स्टूडेंट्स अभी तक IIT-JEE एडवांस्ड की परीक्षा में सफल रहे हैं. सुपर- 30 से IIT-JEE एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स बहुत ही कमोजर तबके से आते हैं.


 


IIT-JEE एडवांस्ड का परिणाम निकलने के बाद सफल स्टूडेंट्स के खुशी का ठिकाना नहीं है. इधर, आनंद कुमार ने इस सफलता का सारा श्रेय बच्चों को देते हुए कहा कि इन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण की भावना से पढ़ाई की और अपनी मंजिल पाई. आपको बता दें कि सुपर-30 कमजोर तबके से आने वाले बच्चों को मुफ्त में आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. आनंद कहते हैं कि वे इस साल IIT-JEE एडवांस्ड में बच्चों की सफलता से काफी खुश हैं. आनंद एक-दो दिन बाद से ही देशभर में घूमकर सुपर-30 में प्रवेश के लिए टेस्ट आयोजित कराएंगे उनका इरादा इस साल बच्चों की संख्या में इजाफा करने का है.


यहां देखें वीडियो



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI