Schools Closed: इस राज्य में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, क्या है वजह? यहां पढ़ें
School Holiday: इस राज्य में कल यानी 21 अक्टूबर के दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके पीछे वजह क्या है और क्या ये नियम सभी स्कूलों पर लागू होगा? आइये जानते हैं.
School Holiday Announced: हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. यहां के सभी स्कूल कल यानी 21 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को बंद रहेंगे. इस बाबत डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, हरियाणा ने आदेश पारित किया है. ये आदेश राज्य के सभी स्कूलों यानी प्राइवेट और सरकारी पर समान रूप से लागू होता है. सभी को इस आदेश का पालन करना है और स्कूल 21 अक्टूबर बंद रखना है. इस बारे में सभी स्कूलों को सूचना दे दी गई है. पैरेंट्स और बच्चे चाहें तो इस बारे में कंफर्मेशन अपने स्कूल से ले सकते हैं.
क्या है वजह
हरियाणा के स्कूल बंद होने के पीछे वजह यहां होने वाली परीक्षा है. हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर 2023 के दिन एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. दो में से एक दिन ऐसा है जब स्कूल खुले हैं क्योंकि अगले दिन रविवार है. इसे देखते हुए केवल एक दिन यानी शनिवार को बंदी का आदेश आया है.
सभी स्कूलों पर लागू होगा नियम
ये नियम हरियाणा के सभी स्कूलों पर लागू होगा. चाहे ये प्राइवेट स्कूल हों या गवर्नमेंट या क्लास 1 से लेकर 12 तक, सभी को इस आदेश को समान रूप से मानना है और कल बच्चों की छुट्टी करनी है. इस तरह हरियाणा के बच्चों को लंबी छुट्टियां मिल जाएंगी.
शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को नवमी और अगले दिन यानी मंगलवार को दशहरा है. इस तरह यहां के बच्चों को लगातार चार दिन की छुट्टी मिल सकती है. हालांकि ये स्कूल पर निर्भर करता है कि वहां किस दिन छुट्टी है और किस दिन नहीं. इसलिए इस बारे में डिटेल स्कूल से पता कर लें.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि ग्रुप डी एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट आयोजित होगी सुबह 10 से दोपहर 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट आयोजित होगी दोपहर 3 बजे से लेक शाम 4.45 बजे तक. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी जिसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI