AIAPGET Application Online 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित होने वाली अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2020 (All India AYUSH Postgraduate Entrance Test 2020) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अंतिम तिथि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बनाई गई नई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट का लिंक इस लेख के नीचे दिया गया है.
अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश भर के चिकित्सा संस्थानों में आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी में संचालित किये जा रहे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों - एमडी, एमएस, और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश दिया जायेगा.
एआईएपीजीईटी 2020 परीक्षा शुल्क
- सामान्य / अनारक्षित और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए - 2,500 रुपये,
- सामान्य-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए - रु250
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए - 1,5050 रुपये
महत्वपूर्ण तित्थियाँ: इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन अंतिम तिथि 5 जून 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. एनटीए ने अभी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है. इसे बाद में घोषित किया जाएगा. यदि स्थिति सामान्य रही तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 20 जून से सक्रिय किया जा सकता है. इसके सक्रिय होने के बाद अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें.
परीक्षा पैटर्न: यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसमें कुल 120 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार होंगें. प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगें और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जायेंगें. इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय सुनिश्चित किया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI