10th, 12th Board Result 2020 live Update: RBSE बनाएगा नए एग्जाम सेंटर, जानें UP, MP और CBSE समेत सभी बोर्ड के रिजल्ट अपडेट यहां

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बची हुई परीक्षाओं के लिए नए एग्जाम सेंटर बना सकता है. वहीं UP बोर्ड का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर देख सकते हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Jun 2020 03:13 PM
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कक्षा 9वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया. इसमें 97.42 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की.
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स झारखंड एकेडमिक काउंसिल (jac) की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in , www.jac.nic.in या jacresults.com पर जाएं. उसके बाद class 9th board examination Result के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसका प्रिंट निकाल लें.
इस साल इस एग्जाम में प्रदेशभर से 4.22 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस एग्जाम का रिजल्ट मार्च में तैयार कर लिया गया था, लेकिन लाकडाउन के चलते इसे जारी नहीं किया गया.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा नौंवी की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होने वाला है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com पर देख सकते हैं.
इससे पहले गुजरात बोर्ड ने 12वीं विज्ञान का रिजल्ट 17 मई को जारी किया था जिसमें कुल 71.34 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
बोर्ड के अध्यक्ष ए जे शाह ने बताया है कि एक या दो दिन में बोर्ड आंसर की जारी करेगा और उसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. गुजरात बोर्ड एसएससी और गुजरात बोर्ड एचएससी परीक्षा की उत्तर कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

गुजरात बोर्ड इस हफ्ते SSC और HSC जनरल स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर विजिट कर सकते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) की सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच कराई जाएंगी. इसमें 12वीं के एग्जाम 1,2,3,4,6,7,8,9,10 और 11 जुलाई को होंगे. लॉकडाउन के चलते सिर्फ 29 मैन सबजेक्ट्स के ही एग्जान कराए जाएंगे.
कोरोना वायरस को देखते हुए राजस्थान बोर्ड नए एग्जाम सेंटर बनाने पर विचार कर रहा है. इसको लेकर बोर्ड जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करने वाला है. इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई सुरक्षा कदमों पर चर्चा की जाएगी.
राजस्थान बोर्ड की नई डेटशीट के मुताबिक 12वीं की परीक्षाएं इस प्रकार होंगी. 18 जून- गणित, 19 जून- सूचना प्रोद्योगिकी और प्रोग्रामिंग, 22 जून- भूगोल/ व्यवसाय अध्ययन, 23 जून- होम साइंस, 24 जून- चित्रकला, 25 जून हिंदी साहित्य और अन्य क्षेत्रीय भाषा, 26 जून- संस्कृत साहित्य, 27 जून- अंग्रेजी साहित्य/ टाइपिंग, 28 जून- कंठसंगीत/ नृत्य कत्थक/ वाद्य संगीत और 30 जून को मनोवज्ञान
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा नौंवी की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जायेगा यह जानकारी JAC सचिव महीप कुमार सिंह द्वारा दी गई है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com पर देख सकते हैं.
गुजरात बोर्ड एसएससी और HSC जनरल स्ट्रीम के रिजल्ट इस सप्ताह के अंत तक घोषित किये जा सकते हैं, स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर देख पायेंगे
राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित करने का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच कराई जाएंगी. ये एग्जाम सिर्फ मॉर्निंग शिफ्ट में ही होंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
राजस्थान में परीक्षा की तारीखों के ऐलान के साथ ही छात्रों ने मांग की है कि एग्जाम पहले से जारी किए गए सेंटर्स की बजाय छात्रों की सुविधा वाले सेंटर्स पर करवाए जाएं. छात्रों ने ये मांग कोरोना वायरस को देखते हुए की है, क्योंकि इस महामारी की वजह से ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने घर लौट चुके हैं और वहीं अपनी परीक्षाएं देना चाहते हैं.
असम बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफीशियल साइट पर जाकर 'HSLC result' लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. अब रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें. लॉग इन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
राजस्थान बोर्ड जल्द ही नए एडमिट कार्ड जारी करेगा. साथ ही एग्जाम सेंटर की जानकारी भी स्टूडेंट्स को दी जाएगी. बोर्ड इन परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर की तलाश कर उन्हें लिस्टेड करने का काम कर रहा है.
आप असम बोर्ड का रिजल्ट इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. results.sebaonine.org, resultsassam.nic.in, examresults.net, exametc.com, indiaresult.com, assamresult.in, knowyourresult.com, assamonline.in, results.siksha
राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 जून से शुरू होंगी. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरह आरबीएसई के लिए गृह जिलों में परीक्षाएं कराना संभव नहीं हैं.
अगर असम बोर्ड के स्टूडेंट्स हैं और आपके पास इंटरनेट नहीं तो रिजल्ट एसएमएस अलर्ट के जरिए भी देखा जा सकता है. इसके लिए आपको SEBA20 रोल नंबर लिखकर 57766 पर भेजना होगा. ऐसे भी आपके पास आपका रिजल्ट आ सकता है.
राजस्थान बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स की दो एग्जाम बचे हैं. इनमें 29 जून को सोशल साइंस का एगजाम होगा जबकि 30 जून को गणित का पेपर लिया जाएगा.
अभी कुछ एग्जाम होने हैं और कोरोना वायरस को देखते हुए अगर आप अपने एग्जाम का सेंटर बदलना चाहते हैं तो आप स्कूल में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करा सकते हैं. इसे 7 जून 2020 से पहले जमा कराना होगा. याद रहे इसके लिए कोई एक्सट्रा फीस देने की जरूरत नहीं है.
असम बोर्ड भी दसवीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा. इसके लेकर आज बोर्ड की तरफ से प्रेस रिलीज भी जारी की जाएगी. असम बोर्ड की दसवीं की कॉपियां चैक हो गईं हैं. अब बस रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि एचएससी के कुछ एग्जाम होने अभी बाकी हैं.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से देशभर में एग्जाम भी प्रभावित हुए हैं. जिनके एग्जाम हो चुके हैं उन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है. स्टेट बोर्ड और सीबीएसई के तहत 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. ज्यादातर राज्यों के बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्यों के बोर्ड अपनी ऑफीशियल साइट पर ही रिजल्ट डालते हैं. स्टूडेंट्स को किसी दूसरी वेबसाइट के बजाय बोर्ड की आधिकारिक साइट पर ही रिजल्ट देखें.


 


हाल ही में बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अनाउंस किया था. वहीं बिहार के अलावा नागालैंड बोर्ड ने भी 10वीं- 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पंजाब में 5वीं, 8वीं के साथ 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. गुजरात ने सिर्फ अभी 12वीं साइंस का ही रिजल्ट जारी किया है.


 


वहीं उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं के एग्जाम हो चुके हैं और इनके स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन वाराणसी में पूरा किया जा चुका हे. वाराणसी के क्वींस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र में आखिरी दिन 18000 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ. उम्मीद की जा रही है कि जून के तीसरे या चौथे हफ्ते में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से परिणामों में देरी हो रही हैं.


 


ये भी पढ़ें



RBSE 10th 12th Exams 2020 Update: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं जून में- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

UP बोर्ड: 99% चेक हो चुकी हैं 10वीं और 12वीं की कॉपियां, इस वक्त तक जारी तो सकता है रिजल्ट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.