झारखंड राज्य ने स्कूलों और कॉलेजों सहित सभी शैक्षिक संस्थानों को  सप्ताह भर चलने वाले ‘ स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह’ के हिस्से के रूप में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की है. ऐसा राज्य में COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किया गया है.  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 29 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.


उन्होंने कहा कि राज्य अपने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर देगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान, कोचिंग कक्षाएं और अन्य प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कक्षाओं जैसे डिजिटल माध्यमों से शिक्षा प्रदान की जाएगी.



नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं


बता दें कि झारखंड के गृह, कारागार और आपदा प्रबंधन विभाग ने नए COVID-19 दिशानिर्देश जारी किए हैं और राज्य के लिए कोविड-19 उचित व्यवहार सुनिश्चित करना अनिवार्य किया है. इसके तहत शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है और स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेस चालू करने के लिए कहा गया है.


स्टूडेंट्स को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी


एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, "स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, स्किल डेवलेपमेंट सेंटर, कोचिंग क्लास, ट्यूशन क्लास, प्रशिक्षण संस्थान सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे." विभाग ने कहा कि छात्रों को डिजिटल कंटेंट या ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाएगी.


इसमें आगे ये भी कहा गया है कि झारखंड सरकार के विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा आयोजित सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी.


झारखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित


बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जेएसी कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षाएं 4 मई से 21 मई तक आयोजित होने वाली थीं. इस हफ्ते की शुरुआत में, JAC ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा भी स्थगित कर दी थी. बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. 


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: बचपन से आईएएस अफसर बनने का सपना था, UPSC के पहले प्रयास में फेल, गलतियों को सुधारकर दीक्षा हुईं सफल


PERB Application 2021: प्री प्राइमरी टीचर की 8393 वैकेंसी की आज लास्ट डेट, बिना देरी किए ऐसे करें अप्लाई


 


 


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI