Uttar Pradesh School Reopen: उत्तर प्रदेश में 30 सितंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें अन्य राज्यों का स्टेटस
Uttar Pradesh School Re-open Date: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगें. 50 फीसदी अध्यापक आयेंगें स्कूल.
School Re-opening date in UP: उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 30 सितंबर 2020 तक बंद रहेंगें. परन्तु सभी स्कूलों में 50 फीसदी अध्यापकों को बुलाया जा सकेगा. यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभी स्कूलों को खोला जाना संभव नहीं है.
अनलॉक -4 के तहत जारी केन्द्रीय गाइडलाइन के मुताबिक 21 सितंबर से कक्षा 9 वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई थी. परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश के हालात अभी ऐसे नहीं है कि स्कूल-कॉलेज खोले जाएं. प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना सम्भव नहीं है. इसलिए यह फैसला लेना पड़ा है.
Unlock 4.0 School Reopen: आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए मार्गदर्शन कक्षाओं के आयोजन की अनुमति दी गयी थी. इसके साथ ही सरकार द्वारा मार्गदर्शन कक्षाओं के आयोजन के दौरान स्कूल परिसर से लेकर अध्यापकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के लिए कोविड-19 महामारी के मद्दनेजर गाइडलाइन्स भी जारी किये गए. इन नियमों का पालन करते हुए कई राज्यों में स्कूलों को 21 सितंबर से खोले जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. परन्तु कई राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने स्कूलों को अभी न खोलने का निर्णय लिया है.
उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड सरकारों ने प्रदेश की मौजूदा स्थितियों के देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 21 सितंबर से न खोलने का फैसला किया है.
वहीं हरियाणा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात सरकार ने महामारी के बीच केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों के मुताबिक राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों को आज से खोलने की अनुमति दे दी थी और यहां स्कूल 21 सितंबर से खुलेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI