इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक वर्ष के लिए कॉन्ट्रेक्ट बेस पर लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट के ऑफिशियल पोर्टल पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 94 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को आधिकारिक पोर्टल से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और हार्ड कॉपी सही तरह से भरकर और अन्य जरूरी अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अटैच करके 28 अगस्त तक हाईकोर्ट में भेजना होगा.
इलाहाबाद HC Recruitment 2021: एप्लीकेशन फॉर्म कैसे करें डाउनलोड
1-सबसे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2- होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और भर्ती टैब पर क्लिक करें.
3- इसके "इलाहाबाद में न्यायिक उच्च न्यायालय में लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने की सूचना" पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
4-निर्देशों को पढ़ें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.
300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा
उम्मीदवारों को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में खोले गए काउंटरों पर 300 रुपये शुल्क का भुगतान करके भी उपलब्ध हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की कापी को आवेदन पत्र के साथ करना है अटैच
आवेदकों को 10वीं कक्षा का अटेस्टेडम मार्कशीट की कॉपी, आयु प्रमाण के रूप में 10वीं का सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के सर्टिफिकेट, और कंप्यूटर नॉलेज के अलावा 40 रुपये की पोस्टेज स्टैम्प के साथ दो खुद के एड्रेस वाले 5'x10' साइज के लिफाफे भी अटैच करने होंगे.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ ग्रेजुएट जिन्होंने एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस शुरू नहीं की है या किसी अन्य पेशे या व्यवसाय / सेवा में लगे हुए हैं, आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. जो लोग इस साल एलएलबी फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को कंप्यूटर, डेटा एंट्री और वर्ड प्रोसेसिंग की बेसिक नॉलिज होनी चाहिए.
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वालों की उम्र 21 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस-उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा जो केवल इलाहाबाद में आयोजित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा.
ये भी पढ़ें
FCI Result 2021: असिस्टेंट जनरल मैनेजर और MO परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें DV और इंटरव्यू शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI