इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि हुई तय, स्टूडेंट्स 30 जून तक कर सकेंगें आवेदन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि 30 जून तय हुई है.
Allahabad University Admission 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2020-21 में स्नातक, परास्नातक सहित अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित कर दी है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने यह भी कहा कि ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि कोविड-19 के आलोक में भारत सरकार द्वारा जारी होने वाली एडवाइजरी पर निर्भर होगी.
इलाहबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी को छोड़कर शेष अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च को शुरू हुई थी. परन्तु स्टूडेंट्स के प्रबल विरोध के कारण आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के 2 दिन बाद अर्थात 27 मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 मई को पुनः आवेदन की प्रक्रिया शुरू की परन्तु लॉकडाउन के कारण इसकी अंतिम तिथि तय नहीं की गई थी. अब विश्वविद्यालय ने इसके लिए अंतिम तिथि 30 जून तय कर दी है.
आपको बता दें कि इलाहबाद विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 1 अगस्त से शुरू की जानी है. अलग – अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 46314 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. हालाँकि रजिस्ट्रेशन 1,05,005 स्टूडेंट्स ने कराया है.
एडमिशन सेल के निदेशक ने बताया कि स्नातक प्रवेश परीक्षा, बीएएलएलबी तथा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए 10 मई से पूर्व आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी 11वीं कक्षा पूरा विवरण अपडेट करने के लिए अपने यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावा स्नातक प्रवेश परीक्षा में विषयों का विवरण (सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन) अपडेट करने के लिए भी अभ्यर्थी अपने यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग कर सकते हैं.
पटना को परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय
एडमिशन सेल के निदेशक ने बताया कि परीक्षार्थियों की मांग पर बिहार के पटना को भी परीक्षा केंद्र पर बनाने का निर्णय लिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने आवेदन भेज चुके हैं और वे यदि चाहें तो पटना को परीक्षा केंद्र के रूप में चयन कर सकते है इसके लिए उन्हें अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से आवेदन फॉर्म पर अपडेट करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI