Allahabad University Admission Online Apply 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक, परास्नातक, विधि सहित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू होगी. यह निर्णय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. यह बैठक 4 मई को आयोजित की गई थी. बैठक में यह फैसला लिया गया कि प्रवेश परीक्षाएं अगस्त में करवाई जाएंगी.


जो अभ्यर्थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश चाहते हैं वे इविवि की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश सेल के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है. आवेदन की अंतिम तिथि को कोविड -19 के संबंध में भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप घोषित की जायेगी. प्रवेश परीक्षाएं अगस्त में आयोजित की जाएँगी. प्रवेश परीक्षा की तिथि तय करके जल्द ही जारी कर दी जाएगी.


विदित हो कि इविवि प्रवेश परीक्षा सेल ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक, परास्नातक एवं अन्य पाठ्यक्रमों में  प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारंभ कर दी थी. परन्तु कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन के चलते छात्रनेताओं ने इसका जबरदस्त विरोध किया. उसके दो दिन बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस फैसले को वापस ले लिया. हालांकि इस दो दिन में ही 2900 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा लिए थे. जबकि इनमें से 300 स्टूडेंट्स ने शुल्क जमाकर आवेदन फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट कर दिया था.


आवेदन शुल्क: विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ग और पाठ्यक्रम के अनुसार आवेदन शुल्क निर्धारित किये हैं. जो निम्न प्रकार से है.


इलाहाबाद विश्वविद्यालय यूजी पीजी में प्रवेश हेतु आवेदन शुल्क  




  • सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए- 800 रुपये

  • एससी-एसटी वर्ग के लिए -400 रुपये


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रोफेशनल कोर्सेज हेतु आवेदन शुल्क  




  • सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए- 1600 रुपये

  • एससी-एसटी वर्ग के लिए -800 रुपये


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI