Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ख़त्म, 129333 स्टूडेंट्स ने किया अप्लाई
Allahabad University Admission 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में दाखिले हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई पूरी. कुल 129333 स्टूडेंट्स ने किया है आवेदन.
Allahabad University Admission 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में दाखिले हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए किए जाने वाले आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि 05 सितम्बर 2020 को पूरी हो ही गयी. इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में एकेडमिक ईयर 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन की यह प्रक्रिया 25 मार्च 2020 से शुरू हुई थी. जो कल 05 सितम्बर 2020 को ख़त्म हो गई.
कुल करीब 1,29,333 छात्रों ने किया आवेदन- विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए कल शाम 5:00 बजे तक कुल 1 लाख 29 हजार 333 छात्रों ने फाइनल रूप से अपना आवेदन कर दिया है. जबकि शाम 5:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की कुल संख्या 02 लाख 47 हजार 010 थी. फाइनल रूप से सबमिट किए गए आवेदनों की संख्या के बारे में प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य के हवाले से बताया गया है कि-
आईपीएस कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए कुल- 2302 छात्रों ने, बीएलएलबी कोर्स में- 7979, एलएलबी कोर्स में- 14441, यूजीएटी कोर्स में- 68235, पीजीएटी कोर्स में- 18902, बीएड कोर्स में- 4809, एमएड कोर्स में- 1179, एमबीए के लिए- 1548, एलएलएम के लिए- 3639 और क्रेट में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 6299 छात्रों ने अपना आवेदन किया है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम- इलाहाबाद विश्वविद्यालय औए उससे संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 11 शहरों के कुल 110 परीक्षा केन्द्रों पर 26 सितम्बर से लेकर 05 अक्टूबर तक आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI