Admission Alert : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने सेशन 2021-22 के लिए बीए कोर्स में दाखिले की पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रवेश भवन में चलेगी. पहली कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिले 28 नवंबर से शुरू होंगे. आइए जानते हैं क्या है दाखिला का पूरा शेड्यूल और आपको कौन-कौन से डॉक्युमेट्स लेकर जाना होगा.


3 दिन चलेगी काउंसलिंग


पहली कटऑफ लिस्ट के तहत 28 नवंबर 2021 को यूनिवर्सिटी ने सभी कैटेगरी में 210 या उससे अधिक स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया है, जबकि इसी दिन एसटी वर्ग के सभी कैंडिडेट्स को बुलाया गया है. इसके अगले दिन 29 नवंबर 2021 को सभी वर्ग में 200 या उससे अधिक स्टूडेंट्स और एसटी के लिए सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. 30 नवंबर 2021 को सभी वर्ग के 194 या उससे अधिक स्टूडेंट्स जबकि एसटी के सभी कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाए गए हैं.


ये कागजात लेकर जाना न भूलें


अगर आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराना चाहेत हैं और काउंसलिंग के लिए जा रहे हैं तो अपने साथ कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स लेकर जाना न भूलें. हम बता रहे वो जरूरी डॉक्युमेंट् जिन्हें आपको साथ लेकर जाना होगा.



  • अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जरूर जाएं.

  • इसके अलावा स्कोर कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट भी लेकर काउंसलिंग के लिए जाएं.

  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना भी जरूरी है.

  • जो एससी-एसटी कैटेगरी के हैं, उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा.

  • इसके अलावा स्टूडेंट्स को अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा.

  • यहां इस बात का ध्यान रखें कि आपको ओरिजनल के साथ-साथ फोटोकॉपी भी लेकर जाना होगा.


ये भी पढ़ें


UPTET Admit Card 2021: आज जारी हो सकता है UPTET 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड


Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू से सीधे मिलेगी सरकारी जॉब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI