Allahabad University Entrance Exam schedule: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये प्रवेश परीक्षाएं 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित की जायेंगी. इलाहबाद यूनिवर्सिटी एवं उससे सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों में यूजी, पीजी, विधि और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाएं देश भर के 11 शहरों में आयोजित की जायेगी.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम दोनों मोड़ – ऑफलाइन/ ऑनलाइन में होगी. इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 11 शहरो में 104 केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. इनमें से 58 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा और 46 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी. प्रयागराज शहर में कुल 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 37 ऑफलाइन और 16 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हैं.
प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र राय ने बताया कि ये परीक्षाएं 26 सितंबर से शुरू होगी और 5 अक्टूबर को खत्म होगी. परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से चार बजे तक होगी.
परीक्षा कार्यक्रम
पहले चरण में 26 सितंबर को पहली पाली में बीएससी मैथ और बॉयो की और दूसरी पाली में बीकॉम और बीएससी होम साइंस की परीक्षा होगी.
बीए, बीएफए और बीपीए की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को पहली पाली में और बीएएलएलबी की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. वहीँ 29 सितंबर 2020 को दूसरी पाली में तीन वर्षीय एलएलबी की परीक्षा होगी. अन्य विषय के परीक्षा का कार्यक्रम नीचे दिया गया है. स्टूडेंट्स इसे देख सकते हैं.
पाठ्यक्रम | प्रवेश परीक्षा की तिथि |
बीएससी मैथ और बायोलॉजी | 26 सितंबर |
बीए, बीएफए, बीपीए, पांच वर्षीय बीएएलएलबी | 27 सितंबर |
एलएलबी | 29 सितंबर |
एमलएलएम, एमकॉम और पीजीएटी वन | 30 सितंबर |
आईपीएस, पीजीएटी-टू | 1, 3, 4, 5 अक्तूबर |
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI