University of Allahabad Entrance Examination 2020: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने नए शैक्षिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 21 सितम्बर 2020 से किया जाएगा जो कि 30 सितम्बर 2020 तक चलेगा. इन प्रवेश परीक्षाओं के जरिए यूनिवर्सिटी और उससे सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों के यूजी, पीजी और दूसरे प्रोफेशनल कोर्सेस में छात्रों का दाखिला किया जाएगा. इन प्रवेश परीक्षाओं से सम्बंधित पूरा खाका यूनिवर्सिटी ने तैयार भी कर लिया है.
क्या कहा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी ने?
वहीँ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो. आरआर तिवारी के अनुसार इस बार कोविड-19 संक्रमण की वजह से ये प्रवेश परीक्षाएं देरी से आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि सभी तैयारियां पूरी होने के बावजूद भी ये प्रवेश परीक्षाएं जारी शेड्यूल के मुताबिक तभी कराई जाएंगी जब सितम्बर महीने में कोविड-19 की वजह से पैदा हुए हालातों में सुधार होता है. उनके अनुसार ये प्रवेश परीक्षाएं तभी कराई जाएंगी कि जब कोविड-19 महामारी से हालातों में सुधार होगा. हालात में सुधार न होने की स्थिति में परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी और इस बारे में मंत्रालय से परमिशन लेकर मेरिट के आधार पर छात्रों का दाखिला लिया जाएगा.
ये है प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल-
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के जारी किये गए शेड्यूल के मुताबिक बीए और बीकॉम की प्रवेश परीक्षाएं 21 सितम्बर 2020 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. इन दो शिफ्टों में से पहली शिफ्ट में बीएससी मैथ्स और बीएसी बायो विषय के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी जबकि वहीँ दूसरे शिफ्ट में बीएससी होम साइंस और बीकॉम की परीक्षाएं कराई जाएंगी. एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 28 सितम्बर 2020 को कराई जाएगी. 29 सितम्बर 2020 की पहली शिफ्ट में पीजीएटी-1 और एमकॉम की परीक्षाएं कराई जाएंगी. जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के विबिन्न कोर्सों और पीजीएटी-2 की प्रवेश परीक्षाएं 30 सितम्बर 2020 को आयोजित होंगी.
छात्र अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है. आगे बढ़ाई गई तारीख के मुताबिक छात्र अब अपने आवेदन 31 जुलाई 2020 तक सबमिट कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI