Allahabad University To Conduct Final Year Exams 2020 Online: ताजा जानकारी के अनुसार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन कंडक्ट करायी जाएंगी. यह फैसला एकेडमिक काउंसिल ऑफ यूनिवर्सिटी की मीटिंग में हुआ है. यही नहीं मीटिंग में यह भी बताया गया है कि परीक्षा केवल फाइनल सेमेस्टर या फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगी. बाकी को यानी इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स को एवरेज मार्क्स के बेसिस पर अंक दिए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने के पहले करीब 9 दिनों तक ग्रेजुएशन की परीक्षाएं हो चुकी थी, तभी लॉकडाउन का आदेश आ गया. अब इस नये शेड्यूल में बची हुई परीक्षाएं करायी जाएंगी, वो भी ऑनलाइन मोड में.
परीक्षा की समयावधि –
अभी तक मिली सूचना के अनुसार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ये ऑनलाइन परीक्षाएं दो से चार घंटे तक आयोजित होंगी. इनमें भी दो घंटों में प्रश्नपत्र डाउनलोड करना और आंसरशीट को अपलोड करना शामिल होगा. पेपर डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से स्टूडेंट पहले पेपर डाउनलोड करेंगे फिर उसे हल करके कॉपीज को इसी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे.
ये तो थी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए व्यवस्था. अब अगर बात करें इंटरमीडिए स्टूडेंट्स की तो इन्हें एवरेज अंक जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके आधार पर दिए जाएंगे. लॉकडाउन लगने के पहले जो परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थी, उनमें कैंडिडेट के जितने भी अंक आए होंगे उनके आधार पर बाकी बचे विषयों में एवरेज अंक देकर स्टूडेंट की मार्कशीट तैयार की जाएगी.
जल्द रिलीज होगा शेड्यूल –
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी यह तो तय हो गया है लेकिन परीक्षा का शेड्यूल अभी रिलीज होना बाकी है. अभी केवल इतना साफ है कि परीक्षाएं सितंबर के दूसरे हफ्ते में आयोजित होंगी. इसी बीच दूसरी यूनिवर्सिटीज जैसे लखनऊ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा शेड्यूल रिलीज कर दिया है. यहां परीक्षाएं 08 सितंबर से 19 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित होंगी.
IGNOU ने जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ाई
IAS Success Story: कैसे पार करें UPSC की चुनौतियां, जानते हैं टॉपर अनुपमा अंजली से
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI