इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएस रिसर्च और अन्य कोर्सज में एडमिशन के लिए आवेदन विंडो खोल दी है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एकेडमिक ईयर 2021-22 में एडमिशन के इच्छुक छात्र 3 अक्टूबर तक allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


 इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तारीखो के अनुसार UG, PG और रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी.


परीक्षा की फाइनल डेट्स बाद में होंगी जारी


यूनिवर्सिटी के एक बयान में कहा गया है कि प्रत्येक परीक्षा की फाइनल डेट्स बाद में घोषित की जाएंगी. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में आवेदन करने से पहले, छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कार्यक्रमों के लिए एलिजिबल हों.


इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "यदि कोई उम्मीदवार किसी भी कोर्स की स्टडी के लिए अयोग्य पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी."


उत्तर प्रदेश सहित इन शहरों मे आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा


प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, आजमगढ़ के साथ-साथ पटना, भोपाल, नई दिल्ली, कोलकाता सहित बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर और तिरुवनंतपुरमपरीक्षा केंद्रों पर यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाएगी.


हालांकि, उत्तर प्रदेश, पटना, भोपाल और नई दिल्ली में परीक्षा केंद्रों को छोड़कर सभी केंद्रों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.


ये भी पढ़ें


NEET Answer Key 2021: इस तारीख को जारी की जाएगी NEET 2021 आंसर-की, जानें कैसे कर सकेंगे स्कोर कैलकुलेट


IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI