नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्याल में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बहाली निकली है. वैकेंसी के लिए विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन निकाला गया है. आवेदन की शुरुआत 18 मार्च से होगी और कैंडिडेट 16 अप्रैल तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट- allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा. इस वैकेंसी के जरिए कुल 558 पदों को भरे जाएंगे.


पदों की संख्या-
प्रोफेसर- 66 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 156 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 336 पद


याद रखने योग्य तारीख-
आवेदन की शुरुआत- 18 मार्च
आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल


इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना 1887 में की गई थी. यह देश के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है. विश्वविद्यालय को साल 2005 में केन्द्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया था. इस विश्वविद्यालय को लोग 'पूर्व के ऑक्सफोर्ड' के नाम से भी पुकारते हैं.


देश के तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर्स के अनेक पद खाली हैं. इस बहाली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फैकल्टी की संख्या बढ़ेगी.


यह भी पढ़ें-


पहले प्रेमी के साथ मिल कर पति को मारा, फिर दोनों ने कर ली आत्महत्या

ONGC में 4 हजार पदों पर मेरिट के आधार पर बहाली, जल्द करें आवेदन

इंडियन नेवी में परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमीशन के दर्जनों पदों पर बहाली, जल्द करें आवेदन

देखें वीडियो-

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI