कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुये जहां ज्यादातर प्राइमरी, सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों ने परीक्षाएं न लेने का निर्णय लिया है, वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि उनकी यूनिवर्सिटी के छात्र बिना परीक्षा के प्रमोट नहीं किये जायेंगे.


जब स्थितियां सामान्य होंगी तब परीक्षाएं ली जायेंगी. उनका कहना है कि इस सब की वजह से पूरा शिड्यूल आगे बढ़ जायेगा और शिक्षकों को भी सपोर्ट करना होगा लेकिन वे किसी भी प्रकार की मेहनत के लिये तैयार हैं.


इलाहाबाद यूनिर्विसिटी के टीचर्स एसोसिएशन प्रेसिडेंट के अलावा और भी कई जगहों से यह मांग उठी थी कि परीक्षाएं रद्द कर दी जायें और स्टूडेंट्स को ऐसे ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाये. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और इससे संबंद्ध सभी कॉलेजेस को परीक्षाएं आयोजित करनी होंगी.


15 दिन में खत्म करेंगे सब प्रक्रिया –


इस बारे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ  एग्जाम प्रो. आर के सिंह का कहना है कि, ‘मुझे ये बात तर्काधार लगती है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे संबंद्धित कॉलेज, बिना परीक्षा के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट कर दें.


हालांकि परीक्षायें पूरी करने में वास्तुस्थिति की वजह से विलंब हो गया है पर मुझे पूरा यकीन है कि लॉकडाउन के बाद ऐयू के शिक्षक पूरे परीक्षा कार्यक्रम को 15 दिन में पूरा कर लेंगे, जिसे आमतौर पर पूरा करने में एक महीना लगता है’.


लॉकडाउन के बाद लेगें स्पेशल क्लास –


प्रोफेसर सिंह का आगे कहना है कि एक बार स्थितियां सामान्य होते ही परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी जायेंगी. एक बार परीक्षा खत्म होते ही शिक्षक 15 दिन में कॉपी चेक करने का काम भी पूरा कर लेंगे, उसके बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे.


उनका सेमेस्टर कोर्सेस के बारे में यह भी कहना है कि इन कोर्सेस की ऑनलाइन क्लासेस चल तो रही हैं पर कई स्टूडेंट्स पुअर कनेक्टिविटी और दूसरे कारणों से ऑनलाइन क्लासेस का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे छात्रों के लिये बाद में अलग से स्पेशल क्लासेस चलायी जाएंगी. उसके बाद सेमेस्टर कोर्स की परीक्षाएं ली जाएंगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ऐयू में ज्यादातर पोस्टग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्सेस में सेमेस्टर सिस्टम है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI