Allahabad University UGAT Exam 2021 Admit Card: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने यूजीएटी (UGAT) या अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एंट्रेंस एग्जाम 20 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगे. जिन उम्मीदवारों ने UGAT के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइटों allduniv.ac.in और aupravesh2021.com पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


उम्मीदवार ध्यान दें कि UGAT के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा के दिन के लिए एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स जैसे सब्जेक्ट, वेन्यू, टाइम और गाइडलाइन्स मेंशन हैं. उम्मीदवारों को इसे एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है. बिना हॉल टिकट के उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी UGAT एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड?



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in और aupravesh2021.com पर जाएं.

  • होम पेज पर, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट लॉग इन पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जहां आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

  • लॉग इन करने के बाद आपका UGAT एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.


किसी भी स्थिति में डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवार ध्यान दें एडमिट कार्ड केवल डाउनलोड किया जा सकता है और किसी भी स्थिति में यह डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए PGAT एडमिट कार्ड जारी किया था.


20 और 21 अक्टूबर को होगी UGAT 2021 परीक्षा


गौरतलब है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2021 UGAT परीक्षाओं के लिए है जो 20 और 21 अक्टूबर 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. जारी कार्यक्रम के अनुसार, कुछ परीक्षाएं 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी, जबकि अन्य परीक्षाएं 2 घंटे 10 मिनट के लिए आयोजित होंगी.


ये भी पढ़ें


CBSE Term-1 Board Exam: 10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आज होगी जारी, नवंबर-दिसंबर में है एग्जाम


DU Admission 2021: तीसरी कट-ऑफ के तहत आज से एडमिशन शुरू, अब तक 50 हजार से ज्यादा छात्रों का हुआ दाखिला


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI