Allahabad University Undergraduate Courses Registration: सीयूईटी यानी कॉमन यूनीवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के बाद देशभर के कई विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया जोर पकड़ती जा रही है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


उम्मीद है कि 15 जुलाई से सीयूईटी के नतीजे आने लगेंगे. देश के कई नामी विश्वविद्यालय रिजल्ट से पहले ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी 11 जुलाई से दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीयूईटी के तहत 15 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएएलएलबी जैसे कई पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिल सकेगा.


सामान्य वर्ग, ओबीसी विद्यार्थियों के लिए 300 रुपये और अन्य आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है. एडमिशन एनटीए के स्कोर के आधार पर होंगे. जो विद्यार्थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आवेदन का विकल्प चुनेंगे, वही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करा सकेंगे.


रजिस्ट्रेशन के लिए क्या है जरूरी?


विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंक, जन्मतिथि, रोल नंबर, सीयूईटी पंजीकरण संख्या आदि की डिटेल देनी होगी. प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन कटऑफ जारी की जाएगी.


विश्वविद्यालय ने जारी की गाइडलाइन



  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एडमिशन से संबंधित गाइडलाइन जारी की हैं. इसमें  कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय के सभी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी-यूजी (कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट) - 2023 के माध्यम से किया जाएगा.  

  • उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन पत्र भरते समय इलाहाबाद विश्वविद्यालय का विकल्प चुना हो.

  • पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने से पहले, आवेदक को पात्रता की जांच का सुझाव दिया गया है.

  • आवेदन में मूल विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि बिल्कुल वैसा ही मेल खाना चाहिए जैसा कि 10वीं की मार्कशीट में है. श्रेणी, जन्म तिथि आदि सीयूईटी-यूजी 2023 पंजीकरण के दौरान भरे गए डेटा से मेल खाना चाहिए.

  • पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान या उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा. दस्तावेजों से डेटा बेमेल होने पर पंजीकरण रद्द किया जा सकता है.

  • पंजीकरण शुल्क जमा होने के बाद ही ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी.


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: राजस्थान हाईकोर्ट में इन पद पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI